अनुपस्थित मिले शिक्षा विभाग के 24 अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
नरसिंहपुर। कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये स्कूल शिक्षा विभाग के 24 अधिकारी- कर्मचारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केके भार्गव ने सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे औचक निरीक्षण में को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर के 12 और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 12 अधिकारी- कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले।
इस सिलसिले में औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक श्रीमती जेएस विल्सन, मुख्य लिपिक पीसी साहू, सहायक ग्रेड- 2 संजय कुमार नामदेव व नीलेश राजपूत, सहायक ग्रेड- 3 राहुल साहू, श्रीमती अनीता पंड्या, ललित किशोर कौरव, श्रीमती संगीता पटैल एवं श्रीमती श्रृद्धा अवस्थी, वाहन चालक साविर अली और भृत्य दीपक कौरव व चनई नौरिया तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर में सहायक संचालक प्रताप नारायण, अध्यापक युवराज कटारे, सहायक ग्रेड- 2 हीरालाल पटैल, लेखापाल नरेन्द्र सिंह पटैल, सत्यनारायण नेमा, अनुराग शर्मा व रवीन्द्र जैन, सहायक ग्रेड- 2 पवन नाग, सहायक ग्रेड- 3 गुरूदत्त शर्मा, श्रीमती ममता साहू एवं भृत्य अनिल कुमार वनगैया व झलकन ब्रम्हवंशी अनुपस्थित पाये गये थे। इन अधिकारी- कर्मचारियों की अनुपस्थिति मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में आती है। इस कारण से इन सभी अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर कार्यालय प्रमुख के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। इन सभी से कहा गया है कि क्यों न आपकी स्वैच्छिक अनुपस्थिति मानते हुये उक्त दिन का वेतन काटा जाये। नोटिस का समाधान कारक जबाव तय समयावधि में प्राप्त नहीं होने पर संबंधितों को एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।