मालगाड़ी का भार सहे बिना कई जगह से ढही रेललाइन, गाडरवारा से एनटीपीसी तक के रेल ट्रैक का मामला

0

नरसिंहपुर।  गाडरवारा रेलवे स्टेशन से बरांझ होते हुए एनटीपीसी तक 13 किमी का रेल ट्रैक तैयार किया जा चुका है। इस ट्रैक का कमीशंड यानी गुणवत्ता व सुरक्षा के मानक के परीक्षण का काम वर्तमान में रेलवे द्वारा किया जा रहा है।

गाडरवारा रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ताप विद्युत परियोजना (एनटीपीसी) उपक्रम तक बिछाई जा रही रेललाइन बिना मालगाड़ी का भार सहे सोमवार शाम कई जगह से ढह गई।

बताया जाता है कि सोमवार शाम अचानक ट्रैक पर कई जगह पटरियों के नीचे मिट्टी ढह गई। कुछ जगह तो पटरियों में टूट-फूट भी हुई। हैरत की बात ये थी कि घटना के करीब 24 घंटे तक एनटीपीसी के अधिकारियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। मामला जब उजागर हुआ तो तकनीकी अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए रवाना हुए। वहीं रेल ट्रैक का निर्माण करने वाली कंपनी एसआरसी के कर्ता-धर्ता भी मोबाइल बंद करके घटनास्थल से नदारद रहे।

इनका ये है कहना
जो रेललाइन क्षतिग्रस्त हुई है, उसका कमीशंड पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण यहां से किसी भी कोयले से लदी मालगाड़ी का आवागमन नहीं किया जा रहा है। रेल अधिकारियों व निर्माण कंपनी को इस बारे में सूचना दी गई है।
रचना भाले, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, एनटीपीसी

 

एनटीपीसी के रेल ट्रैक के ढहने की जानकारी अभी तक हमको निर्माण कंपनी से जुड़े ठेकेदारों, इंजीनियरों ने नहीं दी है। उनकी ये जवाबदारी है कि वे हमें इससे अवगत कराएं।
पीपी वर्मा, रेल सेक्शन इंजीनियर, गाडरवारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat