घटिया निर्माण के चलते ढहा गाडरवारा एनटीपीसी का रेल ट्रैक
नरसिंहपुर। गाडरवारा स्थित एनटीपीसी का रेल ट्रैक घटिया निर्माण की गवाही दे रहा है। मिट्टी के धसकने से जगह-जगह हुई टूट-फूट को अधिकारी अधिक बारिश का नतीजा बताकर लीपापोती करने में जुटे हैं।
गाडरवारा की शक्कर नदी से बरांझ तक बिछाई गई रेल लाइन सोमवार शाम को कई जगह से धसक गई थी। पटरियों के नीचे की मिट्टी अचानक भरभराकर ढहने से एनटीपीसी को भारी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी जवाबदेही 48 घंटे बाद भी एनटीपीसी का तकनीकी विभाग तय नहीं कर पाया है। इस संबंध में मीडिया को बयान देने के बजाय अधिकारी जनसंपर्क विभाग के माध्यम से रेल लाइन के कमीशंड न होने का रट्टा लगाए है। जानकारों के अनुसार जिस तरह से इस रेल ट्रैक की मिट्टी ढही है, उससे साफ नजर आ रहा है कि निर्माण करने वाली एजेंसी के कर्ता-धर्ता गुणवत्ता के साथ समझौता कर रहे हैं। निर्माण पूर्व मिट्टी का परीक्षण हुआ भी है कि नहीं, इसे लेकर शंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। इसे लेकर बार-बार सवाल पूछे जाने पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। क्षतिग्रस्त हुई लाइन के कारण एनटीपीसी की लागत बढ़ने के लिए जवाबदेह कौन है, इस पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।
इनका ये है कहना
रेललाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह बारिश थी। हालांकि अभी 6 लाइनों का कमीशंड नहीं हुआ है। किसी में रिपेयरिंग वर्क तो कहीं निर्माण चल रहा है। क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक के लिए जिम्मेदार कौन है, इसके बारे में तकनीकी अधिकारियों से बात करके आपको बताता हूं।
निखिल स्वामी, जनसंपर्क अधिकारी, एनटीपीसी, गाडरवारा