सागर पुलिस को चकमा दिया लेकिन नरसिंहपुर एसपी की टीम ने धरदबोचे तस्कर

0

  नरसिंहपुर। जिले के राजमार्गों से मादक पदार्थों की तस्करी आम बात है, लेकिन ये पहला अवसर है जब पुलिस कार्रवाई में 117 किलो हशिश की भारी-भरकम खेप बरामद की गई हो। डीआरआई यानी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इंदौर व जोन यूनिट भोपाल की तीन दिन पहले मिली सूचना पर सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने इस मामले को बेहद गोपनीय ढंग से ऑपरेट किया। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस अभियान की कमान संभालते हुए विशेष टीम गठित की। इस टीम ने बेहद सतर्कता बरतते हुए जिले से गुजरने वाले तीनों राजमार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों पर नजरें गड़ाई रखी। खास बात ये रही कि इस चौकसी की जानकारी विशेष टीम ने अपने ही महकमे के लोगों को नहीं होने दी। मादक पदार्थों के तस्कर सागर व अन्य जिलों की पुलिस को चकमा देते-देते आखिकार नरसिंहपुर एसपी की विशेष टीम के हत्थे चढ़ ही गए।


डीआईआर इंदौर ने जिले के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को अलर्ट किया था कि नेपाल बॉर्डर से उत्तरप्रदेश के रास्ते हशिश की बड़ी खेप वाहनों के जरिए राजमार्गों से गुजर सकती है। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष दल का गठन कर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44, 26 बी व 14 पर पहरा बैठा दिया। हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जाती रही। हालांकि दिनभर की मशक्कत के बाद सफलता देर रात को ही मिल सकी। ललितपुर-नागपुर राजमार्ग क्रमांक 44 पर बचई गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर एक साथ आईं दो कारों की जब पड़ताल की गई तो इसमें बैठे सवार घबरा गए। विशेष पुलिस टीम ने शंका होने पर कारों को साइड में लगवाकर इनकी जांच-पड़ताल की। कारों के अंदर जांच के दौरान तब वे हैरत में पड़ गए, जब उन्हें इसमें विशेष तरह के चैंबर दिखाई दिए। दरअसल, कारों को मोडिफाई किया गया था। इन्हीं चेंबरों में हशिश की खेप पुलिस को बरामद हुई। एसपी के साथ डीआरआई के अफसरों की टीम ने हशिश की तस्करी करने वाले सातों आरोपितों से लगातार पूछताछ की। इसमें आरोपितों ने उन्हें बताया कि हशिश की ये खेप नेपाल बॉर्डर से चैन्न्ई तमिलनाडु ले जाई जा रही थी। इन आरोपितों को नरसिंहपुर पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर गुरुवार को जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन से इंकार नहीं: इतनी बड़ी मात्रा में बरामद की गई हशिश के मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से पूछे जाने पर उनका कहना था कि पकड़े गए आरोपितों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोध से संबंध होने से इंकार नहीं है। चूंकि ये मामला अभी जांच में है, इसलिए फाइनल रिजल्ट आने का इंतजार है।

जिलेभर में चौकस की निगरानी
जिले में 117 किलो हशिश मिलने की घटना के बाद एसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहकर संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी के निर्देश दिए हैं। लापरवाही बरतने पर मातहतों को कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई है।  एसपी अजय सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर इसकी बिकवाली को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आम आदमी से भी आह्वान किया कि, यदि आपके आसपास कोई मादक पदार्थों को बेचता है तो उसकी तत्काल जानकारी पुलिस को मुहैया कराएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat