वन अमले ने पकड़ी बाइक से जा रही सागौन, दो आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर । लाठगांव वृत के तहत वन अमले ने बाइक पर सागौन की सिल्ली दबाकर ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा है। जिन्हें दबोचने कर्मचारियों को कुंडा तिराहे से पिपरिया तिराहे तक गुरुवार की रात पीछा करना पड़ा, रात्रि करीब ढाई बजे बाइक पकड़ी गई।
डिप्टी रेंजर आरआर डेहरिया ने बताया कि वनक्षेत्र की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की टीम रात्रि में भी सक्रिय होकर निगरानी कर रही है। गुरुवार की रात जैसे ही जानकारी मिली की दो लोग बाइक पर सागौन की सिल्ली लेकर जा रहे है तो टीम ने कुंडा तिराहे के पास से बाइक का पीछा किया और पिपरिया तिराहे के पास जाकर बाइक को पकड़ते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया साथ ही सिल्ली व बाइक जब्त की। युवकों ने अपना नाम शुभम पिता भगवानदास सेन एवं अभिषेक पिता ज्ञानीप्रसाद नामदेव निवासी दरगड़ा बताया है जो बिना नंबर की बाइक से सागौन की सिल्ली गांव तरफ ले जा रहे थे। कार्रवाई में वीट गार्ड अभिषेक बेबरा, विवेक पटेल, वन सुरक्षा श्रमिक दिलीप श्रीवास्तव, कीरत पटेल, अशोक कुमार की भी सराहनीय भूमिका रही। परिक्षेत्र में विभाग द्वारा लगातार सागौन चोरों को पकड़ने कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही पहाड़ीखेड़ा में अमले ने दो लोागें को सागौन की दो चरपट ले जाते हुए पकड़ा था। विभाग करीब डेढ़ माह में सागौन की सिल्ली ले जाने के मामले में पांच बाइक जब्त कर चुका है।