एनजीटी की रोक बेअसर, नर्मदा किनारे रेत का अवैध स्टाक
शगुन व कुड़ी घाट पर माफिया कर रहा अवैध खनन, अफसरों ने दी दबिश
नरसिंहपुर।
जिले में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की रोक के बावजूद नदियों में मशीनें लगाकर रेत का अवैध खनन जारी है। इसका उदाहरण बरमान के समीपी शगुन व कुड़ी घाट में देखने मिला। यहां पर खदान स्वीकृत न होने के बावजूद माफिया के रेत का बड़े पैमाने पर भंडारण किया है।
जानकारी के अनुसार नर्मदा के शगुन व कुड़ी घाट में रात के अंधेरे में माफिया द्वारा मशीनों के जरिए रेत का अवैध खनन व परिवहन कराया जा रहा है। पिछले तीन-चार दिन से दोनों घाटों पर रेत के विशाल टीले भंडारण के रूप में दिखने लगे थे। गुरुवार को इस संबंध में जागरूक नागरिकों ने जिला खनिज विभाग को इसकी सूचना दे दी। खनिज अधिकारी रमेश पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पाई गई। उन्होंने आसपास के लोगों से खननकर्ताओं के नाम आदि पूछे लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। खनिज अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को रेत के अवैध स्टाक को जब्त करने समेत अन्य तरह की कार्रवाई की जाएगी। श्री पटेल ने ये भी बताया कि इन दोनों घाटों पर खनन की अनुमति नहीं दी गई है। न ही रेत खदानों के रूप में इनकी नीलामी हुई है।