उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद जिले की पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वालों पर कसा शिकंजा

0

 नरसिंहपुर। उज्जैन में 14 लोगों की जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आज जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में बिक रही अवैध शराब के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की। उज्जैन में हुई इस घटना से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने प्रदेश में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के निर्देश दिये थे। विदित हो कि उज्जैन में जिंजर ‘‘कच्ची शराब’’ पीने से वहां पिछले दिन 14 लोगों की मौत हो गई थी। जिस पर उज्जैन के पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर थाना प्रभारी खाराकुआ निरीक्षक एम.एल. मीणा, बीट प्रभारी उप निरीक्षक निरंजन शर्मा. आरएफ 408 शेख अनवर. आरक्षक 1309 नवाज शरीफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।


जिले में बिक रही अवैध शराब के कारोबारियों पर आज पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर शिकंजा कसा गया। जिसमें जिले के पुलिस विभाग ने विभिन्न थानों में 416 लीटर हाथ भट्टी में बनी देशी कच्ची महुआ शराब एवं 37 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की। अवैध शराब के धंधे में लिप्त 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर अलग-अलग टीमों का गठन कर सूचना के आधार पर दबिश दी गयी।

स्टेशन थाने क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
थाना स्टेशनगंज अंतर्गत आरोपी मुकेश उर्फ टिंगू पति अतर कुचबंदिया निवासी रोसरा, स्टेशनगंज के कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी में बनी अवैध शराब जप्त की गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 808 धारा 34 एवं 49 क आबकारी एक्ट कायम किया गया है। इसी प्रकार 4 महिला आरोपियों से कुल 229 लीटर हाथ भट्टी में बनी अवैध शराब जप्त की जाकर थाना स्टेशनगंज में अपराध कायम कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।
थाना कोतवाली की कार्रवाई
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि कुचबंदिया मोहल्ला, नरसिंहपुर में विजय ठाकुर नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब का व्यापार किया जा रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये कुचबंदिया मोहल्ला, नरसिंहपुर में दबिश दी गयी।
आरोपी विजय पिता छेदीलाल उर्फ श्रीलाल कुचबंदिया उम्र 31 साल निवासी कुचबंदिया मोहल्ला, नरसिंहपुर के घर के पीछे दो नीले रंग के प्लास्टिक के दो कुप्पो में 60 लीटर हाथ भट्टी के बनी महुआ शराब रखी मिली। अवैध रूप से कुप्पो में शराब पाये जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं उसके विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध आबकारी एक्ट का माम्ला कायम किया गया है।
गाडरवारा में 92 लीटर शराब जप्त
थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 8 आरोपी को गिरफ्तार कर 92 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 15 पाव देशी प्लेन अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही के दौरान अलग-अलग जगहों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 15 पाव अवैध देशी प्लेन शराब एवं 32 लीटर अवैध महुआ कच्ची शराब जप्त की गयी। सभी 8 आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जाकर कार्यवाही की गयी है
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर जगदीश वार्ड गाडरवारा निवासी राहुल कुचबंदिया अपने घर के छत पर बने कमरे में अवैध रूप से शराब रखे हुये है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी गयी आरोपी के घर से एक प्लास्टिक के ड्रम में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गयी। आरोपी के घर से अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।
करेली में 40 लीटर शराब जप्त
थाना करेली अंर्तगत अवैध शराब के व्यापार में लिप्त 9 आरोपियो को गिरफ्तार कर 40 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 22 देशी प्लेन शराब जप्त पुलिस ने की।
मुन्ना पिता रामबगस विश्वकर्मा उम्र 55 साल निवासी सिमरिया से 22 पाव देशी प्लेन शराब, मानसिंह पिता वीर सिंह कुचबंदिया उम्र 48 साल निवासी ग्राम जौहरिया से 5 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गयी, मोहन पिता टावल कोरी उम्र 50 साल निवासी हनुमान वार्ड करेली से 5 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब इसी प्रकार 6 अन्य प्रकरणों में 6 महिला आरोपियों से 30 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई तथा सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना करेली में आवकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat