पांच गांवों में मिला 140 लीटर कच्ची शराब का स्टाक, मुंगवानी पुलिस ने 5 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया मामला

0

 नरसिंहपुर। मुंगवानी थाना क्षेत्र के पांच गांवों में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हाथ भट्टी से बनाई गई करीब 140 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। यह शराब ग्रामीणों ने अपने घरों में प्लास्टिक के डिब्बों में छुपाकर रखी थी। पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जिले में बिक रही अवैध शराब के विक्रय को रोकने पुलिस का अभियान चल रहा है। जिसके तहत मुंगवानी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्र के पांच गांवों में कार्रवाई की। थाना प्रभारी रोहित पटेल, एसआई दिलीप सिसोदिया, आरक्षक देवदत्त, कृष्णा, दिलीप, अंकित, रामचरण, राजेंद्र यादव, उत्तम, विपिन, सौरभ, सैनिक प्रीतम, सोबरन, हनुमत की टीमों ने अलग-अलग गांवों में दबिश देकर शराब पकड़ी। जिसमें ग्राम पांजरा में मुन्न्ालाल पिता भैरव ठाकुर के घर से 60 लीटर, ग्राम पटी में विनोद पिता रामदयाल गौंड़ से 30 लीटर, बरहटा निवासी टेकसिंह उर्फ गुड्डू पिता संतराम मुड़िया से 5 लीटर, डुंगरिया निवासी दशरथ पिता अनई ठाकुर से 15 लीटर, सिवनी बंधा निवासी रामनारायण पिता भरत विश्वकर्मा से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat