संग्राहकों से 1582 क्विंटल महुआ फूल खरीदा गया

0

राज्य लघु वनोपज संघ ने संग्रहण वर्ष 2020 में संग्राहकों से बढ़ी दर पर अब तक 1582 क्विंटल महुआ फूल खरीदा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदे गए फूल से संग्राहकों को 55 लाख 37 हजार रूपये की आय हुई है। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री  ने गत माह महुआ फूल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रूपये प्रति किलो से बढ़ाकर 35 रूपये करने के निर्देश दिये थे।

महुआ फूल का चिकित्सकीय और औषधीय रूप से काफी महत्व है। इसके फल-फूल, पत्ती, लकड़ी, सभी का प्रयोग होता है। ह्रदय, लिवर, कैंसर, अल्सर, ब्रोंकाईटिस, बुखार आदि अनेक रोगों में महुआ और महुए के फूल का उपयोग किया जाता है। महुआ फूल का उपयोग देशी मदिरा बनाने में भी किया जाता है। महुआ का पेड़ आदिवासियों में काफी लोकप्रिय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat