नवरात्रिः अष्टमी पर होगी मां महागौरी की उपासना

0

आज नवरात्रि का आठवां दिन है। नवरात्रि के आठवे दिन मां के महागौरी   स्वरूप की पूजन होती है।महागौरी की पूजा अत्‍यंत कल्‍याणकारी और मंगलकारी है। मान्‍यता है कि सच्‍चे मन से अगर महागौरी को पूजा जाए तो सभी संचित पाप नष्‍ट हो जाते हैं और भक्‍त को अलौकिक शक्तियां प्राप्‍त होती हैं। महागौरी का वर्ण एकदम सफेद है। इनकी आयु आठ साल मानी गई है। महागौरी के सभी आभूषण और वस्‍त्र सफेद रंग के हैं इसलिए उन्‍हें श्‍वेताम्‍बरधरा भी कहा जाता है। इनकी चार भुजाएं हैं। उनके ऊपर वाला दाहिना हाथ अभय मुद्रा है और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है। मां ने ऊपर वाले बांए हाथ में डमरू धारण किया हुआ है और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा है। मां का वाहन वृषभ है इसीलिए उन्‍हें वृषारूढ़ा भी कहा जाता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat