गाडरवारा थाने में टीआई की बर्थडे पार्टी में बिना मास्क पहने लगा जमघट, कार्रवाई करने वालों ने मूंदी आंख

0

नरसिंहपुर। गाडरवारा में शनिवार को प्रशासनिक अमले ने तिवारी एग्रो शॉप को इसलिए सील कर दिया क्योंकि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहा था। एक दिन पहले कुछ दुकानें इसलिए सील की गईं थी, क्योंकि दुकानदारों ने मास्क नहीं पहना था। वहीं बात जब पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अमले की पार्टी की हुई तो सारे कानून थाने में दम तोड़ते नजर आए। कार्रवाई करने वालों ने इस पार्टी से आंखें मूंद लीं। वे आम शहरियों को कार्रवाई की सूली पर लटकाने चप्पे-चप्पे पर घूमते नजर आए।
मामला ये है कि गाडरवारा थाने में टीआई अर्चना नागर का जन्मदिन धूमधाम से गीत-संगीत और तड़क-भड़क भरे माहौल में मनाया गया। वैसे तो आम आदमी के वैवाहिक आयोजन और शवयात्रा के लिए अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने का नियम है, लेकिन यहां पर 70-80 लोग पार्टी मनाते नजर आए। संक्रमण के खतरे की परवाह किए बगैर एक-दूसरे  बिना हाथ धोए केक खिलाया। केक खाने वालों में एसडीओपी एसआर यादव व एसडीएम राजेश शाह प्रमुख रहे। पार्टी में जाने के प्रश्न पर एसडीओपी एसआर यादव ने बताया कि पार्टी उनके नहीं टीआई के दफ्तर में हुई है। उन्होंने स्वीकार भी किया कि वे टीआई को बधाई देने पहुंचे थे। इसी तरह एसडीएम राजेश शाह भी पार्टी में जाने व नियमों के उल्लंघन पर लीपापोती वाला जवाब देते नजर आए। उनका कहना था कि एसडीओपी कार्यालय में पार्टी थी, मैं कुछ देर रुका फिर चला आया था। जिनकी पार्टी थी आप उन्हीं से पूछें।

सिर्फ आम आदमी को प्रताड़ित करने के लिए नियम
गाडरवारा थाने में टीआई अर्चना नागर की जोशीली और जमघट वाली पार्टी पर गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि कानून का मखौल खुद अधिकारी उड़ा रहे हैं। उन्होंने टीआई समेत जमघट का हिस्सा रहे अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

इनका ये है कहना
गाडरवारा में टीआई अर्चना नागर के बर्थडे मनाने और उसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की जानकारी मिली है। पार्टी की फोटो मंगवाई है, जांच के बाद जो कार्रवाई होगी करेंगे।
डॉ. गुरुकरण सिंह, एसपी नरसिंहपुर।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat