नर्मदा को अवैध रेत खनन से बचाने नर्मदा पुत्र सेना का गठन, माफिया से लोहा लेने का संकल्प
नरसिंहपुर। नर्मदा के शगुन घाट में बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू की अगुवाई में एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन से बर्बाद हो रही जीवनदायिनी नदी को बचाने का संकल्प लिया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पटेल ने कहा कि नर्मदा पुत्र सेना का गठन गैर राजनीतिक है। इसका उद्देश्य नर्मदा में बढ़ते अवैध खनन को रोकना है। इसके लिए सेना गांव-गांव लोगों में जागरूकता पैदा करेगी। अवैध खनन को जिला प्रशासन के सहयोग से रोका जाएगा।