कलेक्टर वेदप्रकाश गुड़ उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने कर रहे प्रयास

0

             कलेक्टर वेदप्रकाश

नरसिंहपुर। जिले में गन्ने की अच्छी पैदावार के मद्देनजर किसानों को सीधे लाभ पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन की कोशिश गुड़ उद्योग को बढ़ावा देने की है। ये बात मप्र व नरसिंहपुर के 64वें स्थापना दिवस पर कलेक्टर वेदप्रकाश ने कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदा से समृद्ध जिले में पर्यटन के विभिन्न् केंद्रों को विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार कराया जा रहा है।
खास मुलाकात में कलेक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि जिले में परंपरागत रूप से बनने वाले गुड़ की मिठास आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन इस कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रहा है, ताकि किसानों को सीधा लाभ मिले, गरीब मजदूरों के लिए अधिकतम रोजगार सृजित किया जा सके। इसके अलावा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पर्यटन के विभिन्न् केंद्रों को विकसित करने की योजना भी है। इस क्रम में सींगरी नदी के तटों का सौंदर्यीकरण प्रमुख है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में स्टेडियम व चर्च मैदान के बीच में खाली पड़े तिकोने स्थल को सिटी प्लाजा के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर पार्क, फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। खास बात ये है कि इस स्थल को पूरी तरह से ब्लैक स्टोन से तैयार करने की योजना है। यहां सीमेंट का इस्तेमाल जरा भी नहीं होगा। इस खास प्लाजा के निर्माण का उद्देश्य बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों को स्वस्थ माहौल प्रदान करना है। जबलपुर के भंवरताल गार्डन की तर्ज पर इसे निर्मित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat