शगुन-कुड़ी घाट के माफिया इरशाद-गुड्डू को खनिज अधिकारी ने दिया अभयदान
नरसिंहपुर। नर्मदा के प्रतिबंधित शगुन व कुड़ी घाट में बीती 14 अक्टूबर को जिला खनिज अधिकारी ने अवैध खनन कर निकाली गई रेत के 9 भंडारण देखे थे। हालांकि इन्हें जब्त कराने के बजाय पहले तो उन्होंने माफियाओं को मोहलत देकर रेत चोरी करने का अवसर दिया। इसके बाद जांच के नाम पर लीपापोती करते हुए 18 दिन बाद भी माफियाओं के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई है। विदित हो कि ग्रामीणों ने शगुन व कुड़ी घाट में रेत का अवैध खनन करने वाले कथित इरशाद और गुड्डू पटेल नाम के माफियाओं की शिकायत जिला खनिज अधिकारी से की थी। नाम सामने आने के बाद भी खनिज अधिकारी ने इनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि ये माफिया अभी भी नर्मदा के प्रतिबंधित घाटों से रेत चुरा रहे हैं। खनिज विभाग के संरक्षण तले सरकारी राजस्व को पलीता लगाया जा रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर जिला युवक कांग्रेस के बैनर तले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी धरना-ज्ञापन तक दे चुके हैं। इस मामले में अब राज्यसभा सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सोनी ने भी जिला प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति जताई है।