हंस-हंसकर होंगे लोटपोट, बोर्ड परीक्षा का तनाव होगा छू मंतर, बच्चों को जरूर दिखाएँ मीम्स

सीबीएसई की अनूठी पहल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही शेयरिंग, एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए भी उपयोगी

0

आनंद श्रीवास्तव, नरसिंहपुर।

सीबीएसई समेत एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चे और अभिभावक इ

दिनों निश्चित रूप से तनाव में हैं। बच्चे खुश रहें इसके लिए घरों में तरह- तरह के

जतन किये जा रहे हैं। वहीं सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को खुश रखने के लिए पहली बार एक अनूठा प्रयोग किया है। इसमें सीबी

एसई ने परीक्षा और परिणाम से सम्बंधित रोचक, मनोरंजक मीम्स का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल किएजा रहे मीम्स देखने वाले को हंस- हंसकर लोटपोट करने वाले हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़े तक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सीबीएसई का उद्देश्य भी यही है की इन मीम्स के जरिये बोर्ड परीक्षा का तनाव बच्च्चों पर से घटाया जाए। मनोरंजक रूप से परीक्षा से महत्वपूर्ण बातों को आसानी से बच्चों और उनके अभिभावकों को समझायी जाए। शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार भले ही ये मीम्स सीबीएसई ने जारी किए हों, लेकिन ये एमपी बोर्ड के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी फायदेमंद है।

 

इन विषयों पर तैयार किए हैं मीम्स

  • परीक्षा की टेंशन न लें, परीक्षा केंद्र टाइम पर पहुंचे, एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स के पूरे सिग्नेचर होने जरूरी हैं।
  • विज्ञान विषय के दौरान स्टूडेंट्स का चेहरा कैसा होगा, गणित की टेंशन न लें क्योंकि प्रश्न बहुत आसान होंगे।
  • परीक्षा के बाद परिणाम की चिंता में डूबे न रहें जैसे विषयों पर करीब 150 मीम्स तैयार किए गए हैं।
  • ये मीम्स सोशल मीडिया पर 15 फरवरी से ही वायरल किए जा रहे हैं।
    ये मीम्स बोर्ड एचक्यू नाम के ट्विटर अकाउंट से जारी किए हैं। विषय, दिन और जरूरत के हिसाब से बोर्ड स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने और जरूरी बातें याद दिलाने के लिए सीबीएसई ने ये मजेदार पहल की है।
  • बोर्ड की ओर से परीक्षा से संबंधित हर दिन 2 से 3 मीम्स डाले जा रहे हैं। जिस दिन कठिन विषय रहेगा, उसके लिए विशेष मीम्स तैयार किए गए हैं। जो परीक्षा के एक दिन पहले सोशल साइट्स पर डाले जाएंगे। ये मीम्स उस दिन के विषय से जुड़े होंगे।

इस तरह के हैं मीम्स

मीम्‍स में द‍िखाया गया है क‍ि क‍िस तरह छात्र परीक्षा देने से पहले अच्‍छा द‍िखता है और परीक्षा खराब जाने के बाद वह उदास हो जाता है। परेश रावल, जॉनी लीवर जैसे कॉमेडी कलाकार के डायलॉग भी डाले गये हैं। इसके अलावा मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स आदि फिल्म के कई डायलॉग पर भी मीम्स बना हुआ हैं.।सीबीएसई हर द‍िन दो से तीन मीम्‍स शेयर कर रहा है, ज‍िसे छात्र और अभि‍भावक भी अपने पेज पर शेयर कर रहे हैं। इन मीम्‍स पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। सीबीएसई ने कठि‍न व‍िषयों के ल‍िये खास तैयारी कर रखी है। बोर्ड के अनुसार कठ‍िन व‍िषयों की परीक्षा के द‍िन सीबीएसई व‍िशेष तरह के मीम्‍स जारी करेगा।


सीबीएसई का ये मजाकिया अंदाज दरअसल बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को तनावरहित दिनचर्या प्रदान करना है। ताकि उन्होंने जो पढ़ा है, उसके प्रति आश्वस्त हो सकें। उनका आत्मविश्वास बढे। हर अभिभावक को सीबीएसई के मीम्स अपने बच्चों को दिखाने चाहिए।
अपूर्व मित्रा
पीजीटी गणित, केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat