हिन्दू घरों, मंदिरों से लेकर सोशल मीडिया पर गूंजा- हर हर महादेव

महाशिवरात्रि पर सुबह से अभिषेक, भजन-कीर्तन का चलता रहा दौर, नर्मदा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

0

नरसिंहपुर। महाशिवरात्रि

परमहंसी स्थित आश्रम में माता त्रिपुर सुंदरी का किया गया विशेष श्रृंगार
यादव कॉलोनी में नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजन-अर्चन करती बालिका

का पर्व जिले में उल्लास, उमंग और उत्साह से मनाया गया। हिन्दू घरों, मंदिरों, नर्मदा तटों से लेकर सोशल मीडिया पर हर-हर महादेव की गूँज रही। बच्चे हों या युवा, बुजुर्ग सभी लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति में तल्लीन रहे। सुबह से शुरू हुआ शिवलिंग के अभिषेक का दौर शाम तक जारी रहा। वहीँ भजन-कीर्तन की गूँज चहुँ ओर गुंजायमान रही। नर्मदा तटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर उन्हें पुण्य सलिला नर्मदा में विसर्जित किया। महादेव पिपरिया, बरमान, चिनकी उमरिया, समनापुर, भैसा, सांकल आदि घाटों पर जिले के अलावा अन्य जिलों से भक्तों का बड़ी संख्या में आगमन हुआ।
परमहंसी में त्रिपुर सुंदरी का विशेष श्रृंगार
परमहंसी गंगा आश्रम में महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग के दर्शन करने देश-प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे। यहाँ माता त्रिपुर सुंदरी का विशेष श्रृंगार किया गया था। देर रात तक यहाँ भक्तों की भीड़ देखने को मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat