यूरिया पाने के लिए किसानों की लग रही लंबी लाइन, कोरोना संक्रमण को कर रहे नजरअंदाज

0

नरसिंहपुर। बोवनी और अन्य फसलों पर छिड़काव के लिए यूरिया का किसान इंतजाम करने में लगा है। जिसके लिए वह कोरोना संक्रमण को भी नजरअंदाज कर हैं। लंबी कतारों में खड़ा किसान यूरिया के पाने के लिए कोरोना जैसी महामारी को दरकिनार कर रहा है। जिले में कई स्थानों पर सोसायटी और वेयर हाउसों पर यूरिया लेने किसानों की लंबी लाइन लग रही है। किसानों के बीच यूरिया की मांग बढ़ी है और किसान कोशिश में हैं कि उन्हें पर्याप्त यूरिया जल्द मिल जाए तो गेंहू की बोवनी और अन्य फसलों के लिए उसका छिड़काव समय पर हो जाए। मंगलवार की सुबह से गाडरवारा तहसील के तहत सालीचौका में वेयर हाउस पर सुबह से ही किसानों की लाइन लगना शुरू हो गई। किसानों का कहना रहा कि वेयर हाउस से पर्याप्त यूरिया नही मिल रहा है और सोसायटी से भी नकद विक्रय नही होता। किसानों से परमिट पर यूरिया लेने सोसायटी कर्मचारी कहते हैं जबकि किसान नकद चाहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat