कलेक्टर बोले 9 बजे तक खुलेगा बाजार, गाडरवारा पुलिस ने शाम छह बजे से ही चमकाए डंडे

0


नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा रात 9 बजे तक मार्केट खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। बावजूद इसके सोमवार को गाडरवारा पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेशों तक को नहीं माना। शाम 6 बजते ही शहर स्थित दुकानों, आमजनों को उन्होंने लट्ठ चमकाना, मारना शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने तत्काल कलेक्टर को फोन लगाकर शिकायत की।
जानकारी के अनुसार गाडरवारा शहरी क्षेत्र में सोमवार श्ााम करीब छह-साढ़े बजे के बीच पुलिसबल ने दुकान खोलने वाले व्यापारियों समेत दुकानों पर आए लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। उनकी दुकानें जबरिया बंद कराई जाने लगी। व्यापारियों ने जब उन्हें नई गाइडलाइन व जिला दंडाधिकारी के रात 9 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश बताया तो गाडरवारा पुलिस ने नहीं माना। इससे आक्रोशित कई व्यापारियों ने तत्काल कलेक्टर दीपक सक्सेना को फोन पर इसकी जानकारी दी। कलेक्टर ने गाडरवारा एसडीएम राजेश शाह को इस संबंध में जानकारी देकर आदेशित किया कि तत्काल पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की रुकवाई जाए। एसडीएम ने एसडीओपी व अन्य अधिकारियों से बात की। वायरलैस पर इस संबंध में संदेश प्रसारित हुए तब कहीं जाकर गाडरवारा पुलिस का डंडा आम लोगों पर बरसने से रुका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat