भोपाल सहित इंदौर, विदिशा, रतलाम, ग्वालियर में नाइट कर्फ्यू
भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम उपस्थिति की सीमा के लिए आज जिला आपदा प्रबंधन समूहों की बैठक होने जा रही है।
इन नियमों का करना होगा पालन
- मास्क पहनना अनिवार्य हैए इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी।
- सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना।
- कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।