पलोहा मार्ग पर बाइक में लगी आग, बाइक पर सवार दो लोगों की मौत

0

नरसिंहपुर।   तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत रविवार- सोमवार का दिन दर्दनाक हादसों भरा रहा। पहले ट्रेक्टर की टक्कर से ढही दीवार के मलबे में दबकर 3 बच्चों की मौत हो गई, तो वहीं सोमवार रात ट्रेक्टर से टकराई बाइक के कारण भभकी आग में दो लोग झुलसकर असमय काल के गाल में समा गए। मृतक गन्ना कटाई करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार रात पलोहा-चिरहकला मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक में जोरदार टक्कर होने के बाद बाइक की टंकी फटने से उसमें आग भभक गई। इससे बाइक पर सवार दो लोग फिककर गन्न्े के खेत में जा गिरे। घायलों को जब गाडरवारा स्वास्थ केंद्र लाया गया तो दोनों के मृत होने की पुष्टि हुई। गाडरवारा स्वास्थ केंद्र पुलिस चौकी के एएसआई अतरलाल धुर्वे ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त फिलहाल पवनकिशोर पिता किशोर राठौर 16 एवं विशाल शिवराम पिता शिवराम सूमा 18 निवासी नागद थाना कन्नड़ जिला औरगांबाद महाराष्ट्र के रूप में हुई है। मृतक गन्ना कटाई का कार्य करने के लिए पलोहाबड़ा थाना क्षेत्र में आए थे। मृतकों के परिजन को सूचना देकर बुलाया गया है। बहरहाल पलोहा थानांतर्गत 28 घंटे के भीतर हुई 5 मौतों ने समूचे जिले को दहलाकर रख दिया है। बेतरतीब चलने वाली ट्रेक्टर-ट्रालियों और चालकों द्वारा मनमाने तरीके से सड़क पर इन्हें खड़ा करना आमजन को जोखिम में डालने लगा है। ट्रेक्टर-ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर न लगने से हादसों की आशंका बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat