नरसिंहपुर: मास्क न लगाने पर 50 गिरफ्तार, भेजे गए अस्थाई जेल
बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन का एक्शन, करीब 50 लोगों को भेजा अस्थाई जेल
नरसिंहपुर। कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर वेदप्रकाश व एसपी अजय सिंह अब एक्शन मोड में हैं। जुर्माना लगाने के साथ-साथ अब लापरवाहों की गिरफ्तारी भी शुरू हो गई है। बुधवार को नई व्यवस्था लागू होते ही करीब 50 लोग हिरासत में लिए गए, जिन्हें पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में बनाई गई खुली अस्थाई जेल भेजा गया।
बुधवार को जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर वेदप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस का दल-बल दोपहर 2 बजे से शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करता नजर आया। इस मुहिम में अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी कौशल सिंह, तहसीलदार नितिन राय, कोतवाली प्रभारी उमेश दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वज्रवाहन लिए पुलिस अमला उन लोगों की तलाश में रहा जो बिना मास्क पहने घरों से निकले थे। सुभाष पार्क से सांकल तिराहा, फिर मुशरान वार्ड, मुश्ारान पार्क होते हुए मेन रोड से निकला सरकारी काफिला जुर्माने की कार्रवाई भी करता रहा। जरूरतमंदों को मास्क भी बांटे गए।
पैदल मार्च के दौरान गंभीर रूप से लापरवाही बरतने वाले करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों को वज्र वाहन में बैठाकर कोतवाली पुलिस परेड ग्राउंड स्थित अस्थाई जेल लेकर पहुंची। यहां सभी को कतारबद्ध जमीन पर बैठाकर बारी-बारी से उनके नाम-पते और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए। करीब तीन घंटे तक इन लोगों को यहीं पर रखने के बाद इन्हें रिहा कर दिया गया। हालांकि रिहाई के पूर्व इन लोगों को अगली बार इस तरह की गलती न दोहराने सख्त लहजे में ताकीद किया गया। बुधवार को अस्थाई जेल भेजे जाने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की रही। इनमें से अधिकतर कॉलेजों के विद्यार्थी रहे।
लगातार चलेगी कार्रवाई: मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार से शुरू हुई जेल भेजे जाने की कार्रवाई का सिलसिला लगातार चलेगा। चर्चा के दौरान कलेक्टर वेदप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के प्रति लगातार सचेत करने के बावजूद कई लोग अभी भी खुद के साथ अन्य लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। जुर्माने की कार्रवाई के साथ-साथ अब लापरवाह लोगों को अस्थाई जेल भेजा जाएगा। नियमों के लगातार उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ अपराध भी दर्ज होगा। दोनों अधिकारियों ने आम लोगों से शीत ऋ तु में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने का आह्वान किया है।
अब तक 11 लाख का जुर्माना वसूला
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर अब तक 11 लाख का जुर्माना
नरसिंहपुर। जिले में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने, मास्क न लगाने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने के मामले में जिला प्रशासन ने 24 नवंबर तक की अवधि में 8560 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 11 लाख 7 हजार 670 रुपये का जुर्माना वसूला है। संयुक्त टीमों द्वारा नरसिंहपुर अनुविभाग के अंतर्गत 809 व्यक्तियों से 97 हजार 640 रुपये, गोटेगांव में 2284 व्यक्तियों से 3 लाख 27 हजार 575 रुपये, करेली में 840 व्यक्तियों से 2 लाख 11 हजार 970 रुपये, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 891 व्यक्तियों से 95 हजार 20 रुपये व गाडरवारा अनुविभाग में 3736 व्यक्तियों से 3 लाख 75 हजार 465 रुपये का जुर्माना वसूला है।