गोटेगांव: बेटे की मौत का गम भूलकर बहू को दुल्हन बनाकर करेंगे विदा, संपत्ति कर दी उसके नाम
नरसिंहपुर।
बेटे की असमय मौत का गम सोनी परिवार के लिए जीवनभर न भूलने वाला है। बावजूद इसके माता-पिता नहीं चाहते कि इस दुख का बोझ उनकी बहू जीवनपर्यन्त ढोए। इसलिए बहु को बेटी मानकर सोनी परिवार सारे अधिकारों के साथ गुरुवार को उसे दुल्हन बनाकर अपने आंगन से विदाई देने जा रहा है। बहू-बेटी को वे अपने बेटे की पूरी संपत्ति भी देंगे। कुरीतियों को पीछे छोड़ रिश्तों की नई परिभाषा गढ़ने वाले ये आदर्श पुरुष झौंतेश्वर मवई निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर रविशंकर सोनी हैं। श्री सोनी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे संजय की शादी 12 साल पहले 2008 में करेली निवासी रामजी सोनी की बेटी सरिता से की थी। जिससे 11 व 9 वर्षीय दो बेटियां हैं। लेकिन बीते 25 सितंबर को बेटे संजय की बीमारी से
मौत हो गई। जिसके बाद फैसला किया कि वह बहू और उसकी बेटियों की जिंदगी में खुशहाली लाएंगे। उन्होंने बहू के पिता-भाइयों से उसके लिए कोई लड़का खोजने कहा। साथ ही स्वयं ने भी योग्य वर की पड़ताल की। अंत में जबलपुर पिपरिया निवासी राजेश सोनी के साथ उसका विवाह करने का फैसला लिया। राजेश की पत्नी का निधन भी करीब 3 साल पहले सड़क हादसे में हो गया था और उनकी कोई संतान नहीं है। परिवार में राजेश के अलावा दो भाई हैं लेकिन कोई बेटी नहीं हैं जिससे वह लोग भी बहू की दो बेटियां होने के बाद भी खुशी-खुशी रिश्ता करने राजी हो गए। श्री सोनी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के नाम जो कार दी थी वह भी बहू के नाम करा दी है और बेटे की मौत के बाद जो बीमा राशि 3 लाख 76 हजार रुपये मिली थी वह भी बहू के नाम से जमा की है। सारे गहने आदि भी दिए हैं।
बेटियों को दिलाएंगे अच्छी शिक्षा: जबलपुर निवासी ट्रांसपोर्ट व रेस्टोरेंट व्यवसायी राजेश सोनी कहते हैं जब यह रिश्ता हमारे सामने आया कि हमें भी खुशी हुई कि घर में दो बेटियां भी आएंगी। हम पूरी कोशिश करेंगे कि दोनों बेटियों का अच्छी तरह से भरण-पोषण कर उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाते हुए एक पिता के दायित्व का निवर्हन करें।