मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद किया चोरी का सारा सामान

0

नरसिंहपुर। बरमान के जैन मंदिर में हुई लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, साथ ही मंदिर से चोरी किया गया लाखों का सामान भी आरोपियों से बरामद कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुआतला थानांतर्गत बरमान चौकी में दीपक गोरा जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जैसे ही जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के संज्ञान में आई उन्होने त्वरित निर्णय लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश गठित टीम को दिये। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम ने दो घंटे में आरोपियों का सुराग लगा कर उन्हे गिरफ्तार कर उनके पास से मंदिर में की गई चोरी का माल भी बरामद किया गया।
चोरों से बरामद की गई लाखों रूपये की सामग्री

बरमान स्थित जैन मंदिर मे चोरी कर अष्टधातु के 2 सिहासन, 4 बड़े छात्र, 3 छोटे छात्र, 2 सिहासन बड़े चक्र, 1 छोटा सिहासन चक्र, 8 प्रतिहार, 1 मान स्तंभ, 1 सिद्ध भगवान, 1 सिहासन बड़ी, 1 डीवीआर, 1 सप्लाई बोर्ड, 1 एलजी कंपनी का एलइडी टीवी, 1 यंत्र, 1 कैमरा सामान्य, एक टीवी, एक डीवीआर, एक कैमरा, की चोरी की प्राथमिकी गोरा जैन के द्वारा बरमान चौकी में लिखवाई गई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बरमान चौकी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 601/2020 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात चोरों की पतासाजी कर 2 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
गठित की गयी टीम द्वारा गहनता से पतासाजी की एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना के आधार पर बरमान के रहने वाले आकाश पिता रामकुमार जोगी उम्र 21 वर्ष, राजेश पिता लक्ष्मी नोरिया उम्र 30 वर्ष एवं राधाबाई पति कल्लू उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गयी। पूछताछ पर गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों द्वारा उक्त चोरी की घटना को स्वीकार किया। तथा उनकी निशानदेही पर पुलिस चोरी किया गया सारा का सारा सामान बरामद किया गया।

टीम में यह रहे शामिल
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक  सुनील शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मोहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में बरमान चौकी प्रभारी अनिल कुमार भगत, सउनि मूलचंद यादव, प्रधान आरक्षक आर एस शर्मा, आरक्षक शुभम कौशिक, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक राजेश, आरक्षक राधेश्याम, महिला आरक्षक सना खान, महिला आरक्षक अंकिता, सैनिक प्रदीप, सैनिक रामकृष्ण, सैनिक विनोद एवं सैनिक विमलेश की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat