जिले के पीपरवानी में गन्ने के खेत में मिला गुमशुदा ग्रामीण का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने मामला कायम कर की जांच शुरू
नरसिंहपुर। जिले के सांईखेड़ा थानांतर्गत पीपरपानी ग्राम में एक 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से ग्राम में सनसनी फैल गई। शनिवार को खेत में मिले शव की शिनाख्त नर्मदा सिंह पिता देवी सिंह राजपूत 28 वर्ष निवासी पीपरपानी के रूप में की गई है। शिनाख्त किया गया मृत युवक 23 नवम्बर से घर से लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा सांईखेड़ा थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुम नर्मदा सिंह राजपूत का शव शनिवार को एक खेत के पास मिला। पुलिस ने मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण गला दबने से होना पाया गया गया है। रविवार को पुलिस ने पीपरवानी में घटना स्थल का बारीकी से मुआवना किया।
पीपरपानी में शनिवार की सुबह जब एक युवक का शव मिलने की जानकारी लोगों को मिली तो ग्रामीणों ने घटना की सूचना सांईखेड़ा पुलिस को दी। सांईखेड़ा थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि मृतक का शव गांव की सड़क से लगे एक गन्ने के खेत के पास मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। शव का पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि उसकी मौत गला दबाए जाने से हुई थी। मृतक के शरीर पर जो चोट के निशान थे। मामले में धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।