जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत् 8 प्रकरणों में 1.35 लाख रूपये का अर्थदंड
नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 9 नवम्बर से अब तक खाद्य प्रतिष्ठानों से दूध, तेल, मसालों, बेकरी एवं कंफेक्शनरी आदि खाद्य पदार्थों के 40 नमूने लेकर राज्य स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजे गये हैं। पूर्व में अमानक व मिथ्याछाप खाद्य पदार्थों से संबंधित 13 प्रकरण दर्ज किये गये। अपर जिला दंडाधिकारी न्यायालय द्वारा पूर्व में दर्ज 8 प्रकरणों में एक लाख 35 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया है। चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से तेल, नमक, मावा, दूध, दही, पनीर, मसालों, मिठाईयों आदि के 95 नमूने लेकर प्रारंभिक जांच भी गई है।