नरसिंहपुर : विपतपुरा मार्ग की हालत जर्जर, बनी रहती है दुर्घटनाओं की संभावना
नरसिंहपुर। बरगी कालोनी और आसपास के ग्रामीण क्षे़त्र के लोगों को आवागमन के लिए शहर में प्रवेश करने वाला विपतपुरा मार्ग जर्जर हो चुका है। बरगी गेट बंद होने के बाद से जेल के बगल से विपतपुरा वायपास मार्ग को जोड़ने वाले इस अंडर ब्रिज की सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है।
इस सड़क पर दौड़ रहे बेहिसाब वाहन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। सड़क पर सिवा गिट्टी के अलावा कुछ नहीं बचा है। बेतरतीब भागते वाहन लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां न तो प्रशासन ने यातायात के लिए कोई व्यवस्था की है और ना ही इस सड़क की मरम्मत के लिए किसी प्रकार के प्रयास किये जा रहे है।
विदित हो की बरगी रेल गेट के बंद होने के बाद आवागमन के लिए लोग इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। बाईपास से होकर हजारों वाहन इस मार्ग से निकलते हैं।
सिटी में एंट्री करने के लिए बरगी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस ब्रिज से गुजरने की व्यवस्था प्रशासन ने की है। किन्तु हजारों की तादाद में गुजरने वाले वाहनों की वजह से यहां हमेंशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
बरगी गेट बंद होने के पूर्व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस सड़क का निरीक्षण किया था। किन्तु ताज्जुब की बात है उन्हें उधड़ी हुई सड़क नही दिखी। और आज इस सड़क की हालत बद्तर हो गई है। जिस पर हमेशा दुर्घटनाओं की संभावाना बनी रहती है। जिला प्रशासन से जनहित में अपेक्षा है की इस जर्जर हो चुके मार्ग की शीर्घ मरम्मत कराई जिससे कि इस मार्ग पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
Going through your brilliant blog is great as when it ended up written by a writer. My goal is to take a look at your blog often. Many thanks always. Caresse Marlow Pollux
Hey there. I found your website by means of Google at the same time as searching for a similar subject, your site came up. It looks great. I have bookmarked it in my google bookmarks to visit then. Anastasia Wake Takeo