नरसिंहपुर: सत्ता के गुरूर में धमकी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पर एफआईआर

आमगाँव पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला

0

नरसिंहपुर। सत्ता के गुरूर में चूर नरसिंहपुर जिले के एक भाजपा नेता व किसान मोर्चा अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की धमकी, गाली गलौच, मारपीट का मामला कायम किया है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद फ़िलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटनाक्रम करेली तहसील के अंतर्गत खमरिया गाँव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करेली थानांतर्गत आमगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के खमरिया गाँव निवासी 25 वर्षीय युवक पवन पिता कमलेश विश्वकर्मा ने पुलिस को आवेदन दिया था। जिसमें उसने बताया था कि उसी के गाँव में रहने वाले दिनेश पटेल और राजेश ममार ने बीती 5 दिसंबर की रात उसके साथ मारपीट की। उसे बेवजह गलियां देकर जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि जिन लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है उनमें राजेश ममार भाजपा किसान मोर्चा चौगान मंडल का अध्यक्ष और खमरिया ग्राम पंचायत का उप सरपंच भी है। पीड़ित युवक की शिकायत पर आमगांव बड़ा पुलिस ने आरोपी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश ममार समेत एक अन्य आरोपी दिनेश पटेल के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में फ़िलहाल पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat