जिले में मनाया गया सुशासन दिवस, सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करने की कलेक्टर ने दिलाई शपथ
नरसिंहपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस के रूप में जिले में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करने की शपथ ली। यह शपथ कलेक्टर वेद प्रकाश ने दिलाई।
शपथ को दोहराते हुए शासकीय सेवकों ने कहा कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
इस मौके पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
सुशासन दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय, जिले के तहसील कार्यालयों और अन्य कार्यालयों में सुशासन की शपथ ली गई।