नरसिंहपुर: गांव-किसानों के मध्य से गुजरता है भारत के सशक्त होने का मार्ग

0

नरसिंहपुर। कृषि उपज मंडी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को किया गया। जिसकी शुरुआत राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल, कलेक्टर वेद प्रकाश ने सरस्वती पूजन एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं कन्यापूजन से किया। कार्यक्रम में सांसद श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान निधि से प्रति किसान कुल 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी। शासन द्वारा देश तथा प्रदेश की तस्वीर बदलने का प्रयास किया जा रहा है। निश्चित रूप से जिले की तस्वीर भी बदलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में किसानों के लिए बनाए गए नवीन कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान की। जिसमें कहा कि किसान अब अपनी क्षमता के अनुरूप उपज का भंडारण कर सकता है। भारत के सशक्त होने का मार्ग गांव एवं कृषकों के मध्य से होकर गुजरता है। कोविड-19 के दौरान भी किसान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे।
श्री सोनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि गांव को सड़कों के जाल से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआ। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने पड़ोसी राष्ट्रों से भी वार्ता की पहल जारी रखी और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने पर बल दिया। विधायक श्री पटेल ने सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने सभी वर्ग की चिंता की। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना उन्हीं के कार्यकाल की देन है। कारगिल युद्ध विजय एवं पोखरण परमाणु परीक्षण उन्हीं के प्रयासों से हो पाया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभांवित हुए किसानों को उनके द्वारा बधाई दी। सम्मेलन में प्रतीक स्वरूप किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस मौके पर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, आनंद दुबे, अवधेश पटेल, सुनील कोठारी, बंटी सलूजा, मनीष ठाकुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरएन पटेल ने किया और उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी ने आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat