बरमान: अतिक्रमण हटाने गए समयपाल को दी गालियां, जान से मारने की धमकी

0

नरसिंहपुर। बरमान में मुख्य मार्ग के निर्माण दौरान अतिक्रमण हटाने कार्रवाई चल रही है वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा रेस्ट हाउस रोड की भी नापजोख की जा रही है। जिससे जल्द से जल्द इस रोड पर भी निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। मंगलवार को जब राजस्व और लोक निर्माण विभाग का अमला रेस्ट हाउस रोड की नापजोख का कार्य कर रहा था उसी दौरान ग्राम के एक युवक ने लोक निर्माण विभाग के समयपाल अनिरुद्ध पांडे के साथ गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत समय पाल ने पुलिस से की है साथ ही जांच कर कार्रवाई की मांग की है। घटना से कर्मचारियों में असंतोष बना है।
लोक निर्माण विभाग के समयपाल श्री पांडे ने बताया कि बरमान में मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई जांच के दौरान जो अतिक्रमण चिन्हित किया गया है उसे तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। जिसके तहत बरमान निवासी दीपक घुरा का मकान भी अतिक्रमण में आने के कारण टूटा है। मंगलवार को जब विभाग के सब इंजीनियर रमेश चौधरी, पटवारी अतुल उपाध्याय एवं आरआई के साथ वह रेस्ट हाउस रोड पर नापजोख का कार्य कर रहे थे उसी दौरान दीपक ने आकर उन्हें जातिसूचक गालियां दी और धमकाया कि उसका मकान उनके कारण टूटा है। यह कहते हुए उनके ऊपर वाहन चढ़ाने की बात करते हुए जान से मारने की बात कही, यह भी कहा है कि उसके द्वारा उन्हें झूठे मामले में फसा दिया जाएगा। घटना के दौरान सभी कर्मचारियों के साथ अन्य नागरिक भी मौजूद थे। घटना की सूचना विभागीय कर्मचारियों के साथ जाकर पुलिस को दी गई है। यदि मामले में जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती तो पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जाएगी।
तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

बरमान में संक्रांति मेला का समय नजदीक होने से मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मार्ग निर्माण में जो अतिक्रमण बाधित है उसे तोड़ने की कार्रवाई भी निरंतर जारी है। जिससे मेला शुरू होने के पहले सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए और आवागमन के दौरान लोगों को असुविधा न हो।

विवाद की जानकारी मिली है और समयपाल ने भी चौकी आकर पूरा घटनाक्रम बताया है। मामला दर्ज होने के बाद प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अनिल भगत, चौकी प्रभारी बरमान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat