करेली: शिविर में 225 मरीजों की जांच, 21 लोगों को निशुल्क ऑपरेशन से मिलेगी नेत्रज्याति

0

 करेली। गांधी भवन सभागार में मंगलवार को भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर किया गया। जिसमें 225 मरीजों की जांच जिला अस्पताल से आए नेत्र विशेषज्ञ डॉ.एसपी अहिरवार, डॉ.वीके माहोर, दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान के चिकित्सक डॉ.आलोक मिश्रा, प्रेक्षक अतुल कुशवाहा की टीम द्वारा की गई। शिविर में चयनित 21 मरीजों को विशेष चिकित्सा एवं ऑपरेशन के लिए तत्काल स्पेशल बस से नेत्र संस्थान भेजा गया।


शिविर के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि मानव सेवा पुनीत कार्य है। नेत्र चिकित्सा के माध्यम से भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने पुण्य अर्जित किया है। परिषद मानव सेवा के कार्यों में सतत प्रयत्नशील रहे, इसके लिए हमारा हर संभव सहयोग रहेगा। श्री सोनी ने कहा कि भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से मानव सेवा के कार्य का अग्रणी रूप से निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री इंजी.सुनील कोठारी, गांधी भवन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष लख्मीचंद छेड़ा, सुरेश नेमा, अनिल पालीवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश मिश्रा भी मंचासीन रहे। स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। संस्था के प्रतिवेदन में राष्ट्रीय मंत्री श्री कोठारी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश ज्योतिषी ने एवं आभार प्रदर्शन जगदीश मिश्रा ने किया। आयोजित शिविर में परिषद के सचिव अजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मीनू मंडलोई, वीणा ओसवाल, अंकेश अग्रवाल, सौरभ जैन, अनिल विश्वकर्मा, बोनी गुप्ता, यश लूनावत, रोहन गुप्ता, समर्थ जैन, अर्जुन लांबा, अजय दुबे आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat