नरसिंहपुर: एसपी की दो टूक-गैंगवार होने नहीं देंगे, धनलक्ष्मी के खनन में कौन-कौन लोग, करेंगे पड़ताल
नरसिंहपुर। जिले में अवैध रेत खनन हो या अन्य झगड़े किसी भी सूरत में गैंगवार नहीं होने देंगे। तमाम फसादों को रोकने के लिए जिले की पुलिस मुस्तैद है। जहां तक बात धनलक्ष्मी कंपनी में कार्यरत खनन से जुड़े कर्मचारियों की है तो उनकी शिनाख्ती, पहचान के लिए जल्द पड़ताल कराएंगे। ये बात शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में एसपी अजय सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किस बीट पर किस समय कौन प्रभारी तैनात है, इसकी जानकारी के बोर्ड लगवाए जाएंगे ताकि अपराध होने की स्थिति में समय पर पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
नववर्ष के पहले दिन एसपी अजय सिंह ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 2 बजे से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। इसका मकसद जिले में बीते 2020 साल में हुए अपराधों का लेखा-जोखा पेश करना और पुलिस की उपलब्धियों से रूबरू कराना था। श्री सिंह ने बताया कि जिले में सभी तरह के अपराधों के निबटारे में सभी थाना पुलिस की उपलब्धि सर्वश्रेष्ठ रही है। अपराधवार आंकड़े पेश करते हुए उन्होंने बताया कि भू माफिया के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी कार्रवाई सुआतला थानांतर्गत नांदिया निवासी फर्जी बाबा धर्मेंद्र दुबे के खिलाफ रही। दुष्कर्म के तीन मामलों में बंद धर्मेंद्र के नांदिया स्थित जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 11 लाख रुपए कीमती मकान व 4 शेड तुड़वाए गए। इसी तरह अवैध मादक पदार्थों की जब्ती के 79 मामलों में 101 आरोपितों को गिरफ्तार कर करीब साढ़े 7 करोड़ की स्मेक, गांजा, हशीश जब्त की गई। 12 वाहन भी हिरासत में लिए गए। अवैध शराब के खिलाफ मुहिम में पुलिस ने 2532 प्रकरणों में 2539 आरोपितों को हिरासत में लेकर करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये मूल्य की 14 हजार 312 लीटर देसी-विदेशी मदिरा समेत 16 वाहन जब्त किए गए। वर्ष 2020 में 2590 सटोरियों-जुआरियों को दबोचकर करीब 15 लाख रुपये नकद और करीब 20 लाख मूल्य की एक कार, 9 बाइक, 9 मोबाइल, 1 टीवी जब्त की गई। चिटफंड कंपनी व सूदखोरी के 365 मामलों में 2131 पीड़ितों को 6.26 करोड़ रुपये नवंबर-दिसंबर माह में वापस कराया जा चुका है।
सालीचौका मामले की कराएंगे जांच
एसपी अजय सिंह के संज्ञान में ये मामला लाने पर कि सालीचौका पुलिस चौकी प्रभारी ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया, जबकि हास्यास्पद रूप से ट्राली को जब्तकर उसके मालिक की तलाश की जा रही है। इस पर श्री सिंह का कहना था कि वे मामले की जांच कराएंगे।
सीधे करें शिकायत, कार्रवाई करूँगा
एसपी अजय सिंह ने कहा कि जिले में माफिया हो या अन्य गैर कानूनी अपराध में लिप्त कोई व्यक्ति, वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। यदि किसी थाने में सुनवाई नहीं हो रही तो शिकायकर्ता सीधे मुझे सूचित करे, मैं कार्रवाई जरूर करूँगा।
पहली बार लाइनकर्मियों से व्यक्तिगत पूछीं दिक्कतें
एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। सभी को नववर्ष की बधाई देकर बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी से उसकी दिक्कतें भी जानी। कुछ का मौके पर निदान भी किया। बताया गया कि ये पहला मौका है जब किसी एसपी स्तर के अधिकारी ने इस तरह की बैठक ली हो।