सालीचौका: रिफ्लेक्टर लगाने की रस्म अदायगी का नतीजा ये है कि गन्ने से भरी ट्रॉलियां बुझा रहीं घरों के दीये सालीचौका-बसुरिया के पास हादसा

0

नरसिंहपुर। गन्ना सीजन में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाने की कवायद शुरू जरूर हुई थी लेकिन इसका मकसद सिर्फ रस्म अदायगी था, ताकि कागजों पर अपने नंबर बढ़ाए जा सकें। नतीजा ये है कि गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़क पर खड़े-खड़े ही घरों के दीये बुझाने लगी हैं। इसका उदाहरण सालीचौका व बसुरिया डांग के बीच गुरुवार की रात देखने मिला। यहां गन्ना लेकर खड़ी एक ट्राली से बाइक टकराने के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया था जहां एक ग्रामीण की मौत होने की पुष्टि हुई। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को रेफर कर किया गया लेकिन एंबुलेंस में देरी होने से एक घायल को निजी वाहन से जबकि दूसरे को एंबुलेंस से भेजा गया।
घटना में बताया जाता है कि बीते गुरुवार की रात बसुरिया रोड पर गन्ना से भरी एक ट्राली खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक बाइक ट्राली से टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए और कुछ देर बाद एक बालक ने दम तोड़ दिया। सालीचौका पुलिस ने बताया कि घायलों में पवन पिता हल्केवीर कहार सालीचौका, छोटू पिता मनी कहार लवासर निवासी है। वहीं मृतक बिट्टू कहार चौरई जिला छिंदवाड़ा निवासी है। जो अपनी बहन के यहां आया था। पुलिस ने ट्राली मालिक पर धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला कायम किया है।
सड़क पर खड़ी रहतीं हैं ट्रालियां

जिले भर में गन्ना से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। कई बार ट्रालियां खराब होने से सड़क पर ही खड़ी रहतीं है और वाहन चालक ट्रालियों से टकराकर घायल होते है। बीते गुरुवार की गाडरवारा शक्कर नदी पुल के पास एक ट्राली पलटने की घटना हुई। जिससे काफी देर तक मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। वहीं गुरुवार की रात ही बसुरिया रोड पर हादसा हो गया। सालीचौका क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें एंबुलेंस की सुविधा नहंी मिल रही है। स्वास्थ केंद्र के लिए एंबुलेंस की मांग कई महिनों से हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat