राज्यपाल ने दिलाई तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ

0

 

  भोपाल।  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नवनियुक्त मंत्री तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में रविवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने किया।

 

शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री आदिम जाति कल्याण सुश्री मीना सिंह, मंत्री किसान कल्याण एवं कृषि विकास कमल पटेल, मंत्री खनिज संसाधन और श्रम ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग, मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण  प्रभूराम चौधरी, मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम ओम प्रकाश सखलेचा, मंत्री औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाहा और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव  ए.पी. सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat