छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 26बी से घुसने नहीं दिए 10 चक्का वाले वाहन, 200 किमी के अतिरिक्त सफर का बढ़ाया बोझ
सिवनी सीमा पर 5 किमी का जाम, हंगामा
इनका ये है कहनासीलादेही के पास छिंदवाड़ा रूट पर पेचवर्क चल रहा है, इसलिए यह रास्ता बंद किया गया था। यहां बैरियर लगाए गए थे, ताकि भारी वाहनों को प्रवेश न मिले। इसकी जानकारी डीपी जैन टोल प्लाजा बचई, मड़ई व अलौनिया नाकों के पास भी थी। बावजूद इसके बचई नाके पर इन भारी वाहनों को अधिकतम टोल टैक्स वसूली के लिए प्रवेश कराया गया। इससे सिवनी बायपास के पास करीब 5 किमी का जाम लग गया।नरेंद्र ठाकुर, प्रभारी, सिवनी टोल प्लाजा….हमारे पास स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी आए थे। उन्होंने ही हमने कहा था कि छिंदवाड़ा-नागपुर जाने वाले भारी वाहनों को प्रवेश देना है। आगे मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। मुनाफाखोरी के लिए वाहनों को प्रवेश कराने की बात सही नहीं है। आपको मैं बक्शीजी का नंबर देता हूं। उनसे बात कर लें।अभिषेक यादव, डीपी जैन पेट्रोलिंग इंचार्ज, डीपी जैन टोल प्लाजा, बचई….राष्ट्रीय राजमार्ग 26बी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी गुप्ता से मेरी बात हुई थी। उन्होंने हमने छिंदवाड़ा सड़क पर पेचवर्क होने के बारे में बताया था। उनका कहना था कि छिंदवाड़ा की ओर भारी वाहनों को प्रवेश न दिया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानबूझकर वाहनों का रूट डायवर्ट करना हमारा वैसे भी काम नहीं है।अमित दाणी, थाना प्रभारी स्टेशनगंज पुलिस नरसिंहपुर।