निरूद्ध बंदियों के लिए जेल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0

नरसिंहपुर।  केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में निरूद्ध बंदियों के लिए टीबी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 बंदियों की स्क्रीनिंग जांच की गई और 29 बंदियों का स्पुटम परीक्षण के लिए भेजा गया।
शिविर में महिला एवं पुरूष बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। खांसी चलने, खकार में खून आने, शाम को बुखार आने, पसीना निकलकर बुखार उतरने, भूख न लगने एवं वजन कम हो जाने वाले मरीजों और टीबी के पूर्व मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सकों ने बंदियों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया गया। मरीजों से कहा गया कि वे खानपान का विशेष ध्यान रखें। अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाये रखें और योगाभ्यास करें।
शिविर में जिला क्षय अधिकारी डॉ. रिपुदमन सिंह, जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी, जेल उप अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, फार्मासिस्ट  ओंमकार झारिया, एसटीएस  मनीष वास्तवार, पीपीएसए  प्रदीप साहू, पैरामेडिकल स्टाफ और सुरक्षा स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat