नरसिंहपुर : दो दिन में कोरोना के 8 नए मरीज मिले
नरसिंहपुर। जिले में एक बार फिर कोरोनावायरस का संक्रमण हावी होने लगा है। इक्का-दुक्का केसों के बाद बुधवार को एक साथ 7 नए मरीजों की पुष्टि ने लोगों को चौंका दिया। हालांकि गुरुवार को आई रिपोर्ट में सिर्फ एक व्यक्ति ही संक्रमित पाया गया। इस तरह दो दिन में जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को जिला प्रशासन हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देर शाम आई 69 व्यक्तियों की सैंपल जांच रिपोर्ट में 6 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित बताया गया था। इनमें से पांच व्यक्ति चावरपाठा के हथनी, कठोतिया व ईश्वरपुर गांव से संबंधित थे। चावरपाठा में एक साथ इतने मरीजों की पुष्टि ने लोगों को जिले के पहले संक्रमित मरीज की याद दिला दी। विदित हो कि मई माह के अंत में चावरपाठा जनपद से ही जिले में कोरोना वायरस का प्रवेश हुआ था। रिपोर्ट में 1 व्यक्ति काचरकोना निवासी बताया गया। बुधवार को आई इन व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट में सबकी उम्र 15 से 30 वर्ष के बीच थी। इसके बाद देर रात आई 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट में बरमानकला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमित घोषित किया गया। गुरुवार को हालांकि संक्रमण की गति पर कुछ रोक ने राहत दी। शाम को आई 89 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 38 वर्षीय पुरुष को कोरोना संक्रमित बताया गया।