भोपाल मेले में करेली ब्रांड गुड़ की धूम, मेला की अवधि 3 दिन और बढ़ी

0

नरसिंहपुर।  कलेक्टर वेदप्रकाश की पहल पर करेली ब्रांड के गुड़ की मांग भोपाल मेले में इस कदर रही कि प्रबंधन को मेला की अवधि 3 दिन और बढ़ानी पड़ गई। ये मेला यूं तो 10 जनवरी को खत्म हो रहा था लेकिन अब इसका समापन 13 जनवरी को होगा। विदित हो कि इस मेले में जिले के किसान इलायची, अदरक आदि फ्लेवर वाले गुड़ को लेकर पहुंचे हैं। इसका उद्देश्य जिले में कुटीर उद्योग के तौर पर स्थापित गुड़ भटि्टयों के उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। इसकी ब्रांडिंग के जरिए गन्ना उत्पादक किसानों की आय में बढ़ोततरी करना है। पिछले तीन दिन से भोपाल में जारी गुड़ मेले के दौरान उपभोक्ताओं ने करेली ब्रांड को हाथो-हाथ लिया। इसी तरह इंदौर में गाडरवारा की तुअर दाल की भी जबरदस्त पूंछ रही। इससे किसानों में उत्साह देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat