कांग्रेसी खुद चाहते हैं गिर जाए कमलनाथ सरकार! यकीन न हो तो पढ़ लें डांग का इस्तीफा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डांग का इस्तीफा

0

नरसिंहपुर। जनहित के मुद्दों से भटक रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा की जोड़तोड़ की कोशिशों के बीच कांग्रेसियों की भावनाएं भी उजागर होने लगी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक भी मंत्रियों की उपेक्षा और माफिया के गठजोड़ से बुरी तरह आहत हैं। दबी जुबान से ही सही, पर वे भी कमलनाथ सरकार के गिरने की बात करने लगे हैं। इस बात का प्रमाण सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डांग का इस्तीफा है। सोशल मीडिया पर गुरुवार रात से वायरल इस इस्तीफे में आम कांग्रेसी के दर्द को बयां किया गया है।

हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ

5 मार्च को लिखा गया सुवासरा विधायक का सोशल मीडिया पर वायरल इस्तीफा

ने कहा है कि उन्हें डंग के इस्तीफे की खबर पता चली है लेकिन इस संबंध में उन्हें कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है। सोशल मीडिया में वायरल डंग के इस्तीफे की प्रति में उन्होंने लिखा है, ‘सुवासरा के लोगों ने बड़ी उम्मीदों और आशाओं के साथ लगातार दूसरी बार विधायक बनाकर मुझे विधानसभा में भेजा था। लेकिन 14 माह बीत चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र में लगातार मेरी उपेक्षा की जा रही है।’ उन्होंने लिखा, ‘कोई भी मंत्री कार्य करने को तैयार नहीं है। दलाल और भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं। लोगों के छोटे-छोटे कामों के लिए मुझे भोपाल के अनेकों चक्कर लगाने पड़ते हैं और कार्य नहीं होते हैं। मंदसौर संसदीय क्षेत्र से मैं कांग्रेस का एकमात्र विधायक हूं, लेकिन न मुझे मंत्री पद दिया गया न ही मेरे क्षेत्र में कोई विकास कार्य हुआ।’

हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के आरोप से इंकार किया और मौजूदा संकट को कांग्रेस विधायकों के बीच असंतोष का नतीजा करार दिया और कहा कि कांग्रेस विधायक ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके काम उनकी ही सरकार द्वारा नहीं किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat