नरसिंहपुर : कांग्रेस नेता से जिला प्रशासन ने कराई शासकीय 80 एकड़ जमीन मुक्त, आलीशान भवन ढहाया

0

 

नरसिंहपुर। मंगलवार को बरमान कलां  में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई  कलेक्टर  वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह की मौजूदगी में की गई। बरमान में राव चंद्र प्रताप सिंह द्वारा 15 हजार 426 वर्ग फ़ीट पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर बनाए गए भवन को राजस्‍व विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम ने मिलकर ज़मींदोंज किया। इस भूमि की क़ीमत लगभग 6 करोड़ रूपये एवं भवन की क़ीमत करीब एक करोड़ रूपये आंकी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा आज बरमान में 80 एकड़ शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाया गया।

अतिक्रमण को हटाने में कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए जिला प्रशासन ने  काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती अतिक्रमण स्थल पर की गई थी।   बरमान में प्रशासन ने 15 हजार वर्ग फीट पर बनाए गए कांग्रेस नेता राव चंद्र प्रताप सिंह का आलीशान भवन ढहा दिया। प्रशासन के मुताबिक यह भवन अतिक्रमण कर सरकारी जमीन में बनाया गया था। जिसकी वजह से इसे तोड़ा गया है।

एसपी अजय सिंह और कलेक्टर वेद प्रकाश की मौजूदगी में भारी मशीनों से देखते ही देखते मकान जमींदोज कर दिया गया। भवन मालिक राव चंद्र प्रताप सिंह को कार्रवाई से २४ घंटे पहले नोटिस दिया गया था ।   भवन तोडऩे के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई। बताया गया है कि गिराए गए भवन की कीमत करीब 1 करोड़ थी।  कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी महंती मरावी, करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई, तहसीलदार पंकज मिश्रा, चौकी प्रभारी अनिल भगत, पुलिस विभाग के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 जिला प्रशासन ने हमारा 40 साल पुराना भवन गिरा दिया। भवन शासकीय भूमि पर नहीं था, निजी भूमि पर था। प्रशासन ने 24 घंटे पहले नोटिस जारी किया और बिना नपाई के भवन गिरा दिया। हम कानून का सम्मान करते हैं।
राव नेतराज सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर बने भवन को नियमानुसार गिराया गया है। भवन के मालिक राव चंद्र प्रताप सिंह को 24 घंटे पहले नोटिस जारी किया था। उसके पूर्व में भी सीमांकन का नोटिस जारी किया गया था। हमारे द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
राधेश्याम बघेल, एसडीएम

80 एकड़ शासकीय भूमि राव चंद्र प्रताप सिंह के कब्जे से पुलिस प्रशासन ने मुक्त कराई है जिसका बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ रुपए है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में पुलिस में कई पुलिस प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
वेद प्रकाश कलेक्टर,नरसिंहपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat