नरसिंहपुर: जिसके पास कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली उसने भी लिया पीएम आवास का लाभ

0

नरसिंहपुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों के साथ-साथ धनिकों, साधन संपन्न् लोगों ने भी मिलीभगत कर लिया है। इसका खुलासा जनपद पंचायत नरसिंहपुर के सीईओ के जांच प्रतिवेदन में हुआ है। इसमें बताया गया है कि डोंगरगांव नर्मदा ग्राम पंचायत में सचिव व रोजगार सहायक के साथ मिलीभगत कर राकेश पिता घनश्याम राय 32 वर्ष ने पीएम आवास की राशि गरीब बनकर प्राप्त की है। जबकि उसके पास ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत कार भी थी।
मामला ये है कि जोतखेड़ा गांव के अभिषेक राय ने कुछ समय पूर्व शिकायत कर बताया था कि डोंगरगांव नर्मदा ग्राम पंचायत में राकेश राय को प्रधानमंत्री आवास योजना का जो लाभ दिया गया है वह अनुचित है। प्रमाणस्वरूप उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन में भी की थी। प्रमाणित दस्तावेजों के जरिए शिकायत में बताया गया था कि राकेश राय ने रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पहले एमपी 34005005002/310 नंबर का जॉब कार्ड फर्जी तरीके से हासिल किया। इसके बाद पत्नी संगीता राय के इलाहाबाद बैंक नरसिंहपुर के खाता क्रमांक 50281306740 में योजना की राशि मिलीभगत से डलवाकर शासन-प्रशासन से धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता ने राकेश राय को धनिक बताने के समर्थन में ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर चौपहिया वाहन खरीदी के प्रमाणित दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। अंत्वोगत्वा जनपद सीईओ द्वारा इस संबध में जांच की गई तो सच भी सामने आ गया। सीईओ ने अपने प्रतिवेदन में सारे आरोपों को सच बताया। ये भी स्वीकार किया कि योजना का लाभ लेने वाले राकेश राय के पास कार भी है, वह कृषि उपकरणों समेत अन्य साधनों संपन्न् है। वह योजना का लाभ पाने के लिए पात्र भी नहीं है। सीईओ ने इस मामले में राकेश राय के साथ-साथ ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक व सचिव को भी घोर लापरवाही के लिए उत्तरदायी ठहराया। संबंधितों से 1 लाख 35 हजार रुपये की वसूली करने की अनुशंसा भी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat