गाडरवारा: नर्मदा के लिंगा घाट में संक्रांति स्नान के लिए आई युवती डूबी, रात तक नहीं मिली

19 वर्षीय बेटी कृष्णा राठौर गहरे पानी में जाने से डूब गई

0

नरसिंहपुर। गाडरवारा थाना क्षेत्र में आने वाले नर्मदा के लिंगा घाट पर गुरुवार की सुबह परिजनों के साथ संक्रांति स्नान के लिए आई एक 19 वर्षीय युवती नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर लापता हो गई। घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची गाडरवारा पुलिस एवं स्थानीय तैराकों ने युवती की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक युवती का कोई पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि ग्राम भौंरझिर निवासी रमेश राठौर के परिवार से सभी सदस्य संक्रांति स्नान लिए लिंगा घाट पहुंचे थे जहां नहाने के दौरान उनकी 19 वर्षीय बेटी कृष्णा राठौर गहरे पानी में जाने से डूब गई। युवती के डूबने की खबर जैसे ही स्वजनों को लगी तो घाट पर नहा रहे लोगों के साथ युवती की तलाश शुरू हुई। पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन घंटों तलाशी के बाद भी डूबी युवती का कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगांें का कहना है कि लिंगा घाट पर हर त्योहार पर नर्मदा स्नान के लिए लोगों की भीड़ रहती है लेकिन यहां प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध नहंी किए जाते। पिछले वर्ष भी मकर संक्रांति के दिन ही यहां एक भाई-बहन के डूबने की घटना हो चुकी है। नर्मदा में डूबी युवती की तलाशी के लिए पुलिस होमगार्ड के तैराक दल एवं स्थानीय लोगों की मदद से कार्रवाई कर रही है। घटना से राठौर परिवार भी सदमे हैं और घाट पर ही परिवार व गांव के लोग शाम तक बैठकर इंतजार करते रहे कि बेटी का जल्दी पता चल सके और वह सकुशल हो लेकिन जब शाम गहराई और कुछ पता नहीं चला तो सभ्ाी निराश होकर लौटने लाचार रहे। गाडरवारा थाना प्रभारी अजय सनकत ने बताया कि युवती की तलाश करने 10 गोताखोरों की टीम लगी थी लेकिन उसका अभी पता नहीं चल सका है। शुक्रवार की सुबह फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान भी पुलिस घाट पर गोताखोरों के साथ तैनात थी। जिससे तत्काल उसकी तलाशी की गई लेकिन गहराई अधिक होने से डूबी युवती का पता नहीं चल सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat