जलश्व 700 भारतीयों को लेकर माले से तूतीकोरिन के लिए हुआ रवाना

0

नई दिल्ली। अपने नागरिकों को समुद्र द्वारा विदेशी तटों से वापस लाने के भारत के राष्ट्रीय प्रयास के लिए भारतीय नौसेना के योगदान- ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीय नौसेना जहाज जलश्व अपने तीसरे दौरे पर 04 जून, 2020 को माले, मालदीव पहुंचा। 05 जून 2020 को वहां इस जहाज में 700 भारतीय नागरिक सवार हुए तथा देर शामयह भारत के लिए रवाना हुआ। पोतारोहण के दौरान, मालदीव तटरक्षक के कमांडेंट कर्नल मोहम्मद सलीम ने जहाज का दौरा किया।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/PIC(2)1JF7.jpeg

इस दौरे के साथ, जलश्व भारत सरकार के मिशन वंदे भारत की व्यापक योजना के तहत मालदीव एवं श्रीलंका से लगभग 2700 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक भारतीय तट पर ले आएगा।

यह जहाज बोर्ड पर सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेगा और इसके 07 जून 2020 को तूतीकोरिन पहुंचने की उम्मीद है।

निकासी किए गए कार्मिकों को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में उतारा जाएगा और देखभाल के लिए उन्हें राज्य अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat