दो साल से 48 लाख का भुगतान पाने किसान परेशान, संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी को किसान प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर बीते साल किसानों द्वारा बेचे गए चना व मसूर का करीब 48 लाख का भुगतान अब तक लंबित है, जिसे नहीं किया जा रहा है। किसान परेशान हैं। इस आशय का ज्ञापन प्रतिनिधियों ने शनिवार को मुख्यालय पहुंचे संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी को सौंपा।
पुण्य सलिला, शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नोनी के अध्यक्ष भास्कर सिंह पटेल व अन्य ने ज्ञापन देते वक्त संभागायुक्त को बताया कि नोनी के 21 किसानों ने वर्ष 2019-20 में मसूर 108.50 क्विंटल व चना 931.50 क्विंटल बेचा था। दोनों की कीमत 47 लाख 89 हजार 67 रुपए थी। ये अनाज शासन द्वारा निर्धारित विक्रय केंद्र पर बेचा गया था। बावजूद इसके भुगतान अब तक लंबित है। श्री पटेल ने बताया कि नोनी के 21 किसानों ने झामर खरीदी केंद्र, कृषि उपज मंडी गोटेगांव में नियमानुसार एमएक्यू अनाज विक्रय किया था। जिसमें गेट पास, सर्वेयर की पर्ची, तौल पत्रक व पंजीयन की प्रतियां जमाकर कंप्यूटर की खरीदी पावती प्राप्त की है। उन्होंने किसानों का भुगतान दिलाने का आग्रह किया।