बिजली दर बढ़ाने कंपनियां बेकरार, आयोग ने मांगी जनता की राय, खबर लाइव की लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति

राजस्व घाटे का दे रहे हवाला

0

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी और तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक राजस्व आवश्यकता तथा खुदरा विद्युत दरें निर्धारित करने के लिये मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग को याचिका प्रस्तुत की गई है। आयोग द्वारा याचिका पर 14 फरवरी को समाचार पत्रों में जनसूचना जारी कर, हितग्राहियों से उनके सुझाव-आपत्तियां 7 मार्च तक बुलाई गयी थी। इस याचिका की प्रतिलिपि आयोग की वेबसाइट www.mperc.nic.inपर उपलब्ध है। आयोग द्वारा याचिका पर जन-सुनवाई की निर्धारित तारीख निम्नानुसार हैं:-

http://www.mperc.nic.in

वितरण कम्पनी

सुनवाई का स्थान

सुनवाई की दिनांक-समय

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, इंदौर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागार खण्डवा रोड, इंदौर

17 मार्च 2020 – सुबह 11 बजे

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, भोपाल

दीक्षा भवन बिजली नगर गोविंदपुरा, भोपाल

23 मार्च 2020 – सुबह 11 बजे

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, जबलपुर

तरंग ऑडिटोरियम शक्ति भवन रामपुर, जबलपुर

27 मार्च 2020 – सुबह 11 बजे

आयोग में प्राप्त लिखित सुझाव/आपत्तियां पहले से ही आयोग के संज्ञान में है। यदि कोई इच्छुक व्यक्ति याचिका पर आपत्तियां अथवा सुझाव समक्ष में देना चाहता है, वह सुनवाई के दौरान दे सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat