नरसिंहपुर के चर्चित व्हाट्सअप ग्रुप हल्ला बोल पर ले रहे सियासी घमासान का मजा

सिंधिया, कमलनाथ, दिग्विजय बने मुख्य टारगेट

0

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर जहाँ दिल्ली से भोपाल तक राजनीतिक घमासान मचा है, वहीं नरसिंहपुर जिला भी इससे अछूता नहीं है। सोशल मीडिया पर खासकर व्हाट्सएप्प का जिले सबसे चर्चित ग्रुप हल्ला बोल समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का अखाडा बना हुआ है। सभी अपने-अपने तर्कों से सिंधिया के फैसले को जायज-नाजायज ठहराने में जुटे हैं। हल्ला बोल ग्रुप पर मचे घमासान की कुछ झलकियां आप भी देखें :-

तेजतर्रार छात्र रहे रमाकांत धाकड़ लिखते हैं कि

आज मध्यप्रदेश में सीएम हैल्पलाइन पर फोन लगाया तो उधर से आवाज आयी,

अभी सीएम को खुद हेल्प की आवश्यकता है ” बाद में फोन करे

ग्रुप के अजीत जाट द्वारा डाला गया मजेदार वीडियो

साजिद अ फ्रेंड की पोस्ट है
असल में जब भविष्य में अंग्रेज़ों का साथ देने के नाम पर सावरकर के उदाहरण स्वरूप नाम से भाजपा को घेरा जायेगा तब भाजपा कौन्गरेस को यह नहीं बोल पायेगी की तुम्हारे पास भी तो अंग्रेजों के जासूस रहे “सिन्धिया राज घराना” है
इसलिए राहुल गांधी भूतकाल में अंग्रेजों का फ़र्ज़ निभाने वाले सभी लोगों को धीरे धीरे भाजपा में शिफ़्ट कर रहे है।
वाह राहुल बाबा वाह 😘😘
प्रियंका बिलकुल अपनी नानी की तरह दिखती है 😍😍
राजीवगांधी हैन्डसम+पायलट था ❤❤
#चमचाकथा

अधिवक्ता मनीष टुटेजा लिखते हैं
सत्ता की छटपटाहट ने बीजेपी नेताओं के चेहरे पर जमीं स्वच्छ चाल चरित्र चेहरे की धुंध हटा दी।

मध्यप्रदेश में अभी 14 महीने ही हुए हैं जब भाजपा बिना सत्ता के जल बिना मछली की तरह छटपटा रही है। भाजपा ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए लोकतंत्र की मान्य परंपराओं को चूर-चूर करते हुए चुने हुए कांग्रेस विधायकों को धोखे से अगवा किया और प्रदेश के बाहर कैद करके रख लिया ये कृत्य न सिर्फ अलोकतांत्रिक है बल्कि उन मतदाताओं का भी अपमान है जिन्होंने कांग्रेसी विधायकों को जीताकर अपने प्रतिनिधि के रूप में विधानसभा भेजा है। सत्ता की छटपटाहट ने बीजेपी नेताओं के चेहरे पर जमीं स्वच्छ चाल चरित्र चेहरे की धुंध हटा दी है। अब ये स्पष्ठ हो चला है कि पॉवर के इस गेम में भाजपा के नेता लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का इसी तरह से गला घोटेंगे। ऐसा ही चलता रहा तो लोगों का चुनाव पर से विश्वास उठ जाएगा और मोदी जी, ऐसे ही खरीद फरोख्त के सरकार बनानी है तो चुनाव आयोग को खत्म कर दीजिए और हर राज्यों में सरकार बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित कीजिये जिसकी जितनी ज्यादा बोली होगी वो सरकार बना लेगा और निश्चित ही सरकार आपकी ही बनेगी क्योंकि नोटबन्दी से आपकी पार्टी ने जितना नगद पैसा एकत्रित किया उतना तो किसी के भी पास नही है।

कांग्रेस नेता आशीष गुप्ता की पोस्ट है
बड़ा सवाल अगर बीजेपी बड़े विचारक और सिद्धांतक लोगों की पार्टी है तो कल रातों-रात बिना कपड़ों और दवाइयों के अचानक सारे विधायकों को चार्टर प्लेन से क्यों मानेसर भेज दिया गया?

हनी ट्रैप की पोस्ट पर ग्रुप एडमिन ब्रजेश दीक्षित का मजेदार कमेंट
बीजेपी जैन भाभी को भी मंत्री बना सकती है

सर्वेश शर्मा की पोस्ट
शाम ६:०० बजे के बाद सोनिया गांधी यह तीन शब्द बोलेंगी
१-लोकटंट्र की हतिया ,२-लोकटंट्र का खाला धीन
३-लोकटंट्र खटरे में है

यूजर वैभव का सवाल
सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने :

– 17 साल सांसद बनाया
– 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया
– मुख्य सचेतक बनाया
– राष्ट्रीय महासचिव बनाया
– यूपी का प्रभारी बनाया
– कार्यसमिति सदस्य बनाया
– चुनाव अभियान प्रमुख बनाया
– 50+ टिकट, 9 मंत्री दिये

फिर भी मोदी-शाह की शरण में?

ये भी मजेदार तस्वीरें

प्रदीप शर्मा की पोस्ट

morning hindustani
mayank sahu
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat