नरसिंहपुर: अवैध रेत पकड़ी तो मारपीट कर हाइवा ले गए दबंग, नाकाकर्मियों की पीठ पर लाठियों के निशान दे रहे गवाही

जिले में रेत के अवैध खनन व परिवहन पर लगाम कसने के लिए 13 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं

0

नरसिंहपुर। जिले में रेत के अवैध खनन व परिवहन पर लगाम कसने के लिए 13 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। जहां पर आए दिन माफिया-दबंगों के साथ मारपीट के वाक्ये देखने-सुनने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम दो दिन पूर्व सांकल रोड पर देखने को मिला। चेकपोस्ट पर एक जब एक हाइवा एमपी 20 एचबी 3778 को रोककर जांच की गई तो उसमें बिना रॉयल्टी की रेत भरी थी। कर्मचारियों ने जब हाइवा को आगे नहीं बढ़ने दिया तो चालक ने अपने मालिक को सूचित कर दिया। कर्मचारियों के अनुसार हाइवा को छुड़ाने के लिए कुछ देर बाद कथित सतीश पटेल व्यक्ति चेकपोस्ट पर पहुंचा और उसने हाइवा को आगे बढ़ने जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों, राड से मारपीट की गई, इसके निशान उनकी पीठ, हाथ-पैर पर भी देखे जा सकते हैं। घटना के बाद चेकपोस्टकर्मियों ने कंपनी प्रबंधकों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायमी के प्रयास शुरू हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat