सिवनी: इनोवा कार से पौने दो करोड़ रूपये बरामद
सिवनी। रविवार की रात सिवनी-नागपुर हाइवे में कुरई के पास इनोवा कार में छिपाकर बनारस से मुंबई जा रहा 1.74 करोड़ स्र्पये नकद जब्त किया गया है। कार सवार तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है, जो बनारस से करोड़ों की नकदी लेकर मुंबई जा रहे थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई इनोवा कार क्र. एमएच 01 एएच 7264 की जब तलाशी ली गई तो सीट के अंदर व नीचे हर जगह नोटों की गड्डी बरामदा हुई। पुलिस को बरामद किए गए नोटों को गिनने के लिए मशीन का सहारा लेना पड़ा। करीब पौने दो करोड़ का कैश कार से बरामद किय गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। 1.87 लाख स्र्पये के अधजले नोट भी पुलिस को कार से मिले हैं। पुलिस ने हरिओम पुत्र रामाश्रय यादव 38 निवासी रोशनपुर, पोस्ट बखरा तहसील फुलपुर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ वर्तमान पता मोतीशाह लेनरोड मजगांव मुंबई, सुनील पुत्र रामात्मा वर्मा 35 स्थायी निवासी ग्राम कुसिया थाना जलालपुर जिला जौनपुर, वर्तमान पता साईन कोलीवाड़ा थाना अंटापीर मुंबई, ग्यास बाबू पुत्र छोटे अंसारी 40 स्थायी निवासी ग्राम चौधरी सराय थाना कोतवाली जिला बदायूं, वर्तमान पता भिंडी बाजार थाना जेजे चौकी मुंबई को गिरफ्तार किया है। कार सवार तीनों आरोपित उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है, जो बनारस से करोड़ों की नकदी लेकर मुंबई जा रहे थे। अधिकारियों का कहना है मामले में आयकर विभाग की मदद ली जा रही है। इतनी बड़ी रकम कहां और क्यों ले जाई जा रही थी, यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।