कांग्रेस हमेशा से किसानों के हितों की पक्षधर रही है : लाखन सिंह पटेल
नरसिंहपुर। सरकार अन्न्दाता की कमर तोड़ने में लगी हुई है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कृषि संबंधी जो तीन बिल संसद में पारित किए गए हैं, वे किसी भी हालत में किसानों के हित में नहीं हैं। देशभर में किसान इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार इन कानूनों को बनाए रखने की जिद पर अड़ी हुई है। ये बात जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल ने अपने बयान में कही। श्री पटेल ने कहा कि पिछले एक माह से दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं। वे भूखे-प्यासे धरने पर बैठे हैं लेकिन किसानों की ये तकलीफ केंद्र सरकार के नुमाइंदों को नजर नहीं आ रही है। देशभर में किसान इन कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार का रुख स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन मांगों को अनसुना कर अपनी मनमर्जी थोपने की कोशिश में जुटी हुई है। श्री पटेल का कहना रहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों के हितों की पक्षधर रही है। किसानों की आर्थिक सुरक्षा व उनके हितों के संरक्षण के लिए पार्टी हर समय उनके साथ है। किसी भी हालत में किसानों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि संबंधी तीनों बिलों को वापस लेने की मांग दोहराई है।