नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया आवेदन, अब 40 लोग नहीं मिल रहे आवेदन वाले पते पर

0

नरसिंहपुर/बरमान। करेली जनपद की    बरमान कला ग्राम पंचायत को उन 40 हितग्राहियों की तलाश है जिन्होंने खुद को गरीब बताकर प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था। अब जबकि इनके वैरिफिकेशन की बात आई तो ये अपने दिए पते पर नहीं मिल रहे हैं, ये अज्ञात घोषित हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन 40 लोगों ने आवेदन किया था उनमें राम सिंह, सियाराम पटेल, देवेंद्र, शारदा प्रसाद, रामचरण त्यागी, माधव बालक, परपन्न्ाचार्य, आरसी कुर्मी, नन्हीं बाई, फुलाबाई राय, जीरा बाई, पार्वती बाई पटेल, पीएल नोरिया, रूपरानी लोधी, जया बाई, एस धुवे, करोइन बाई, हरिभाई, एस बाई, नीमा बाई, एसबी नोरिया, केशर बाई, धनीराम, कैलाश, सुखरम, मुननी बाई नौरिया, अशोक नोरिया, चतुर्भुज, रामसेवक, एसएल रैकवार, अशोक कुमार, दुर्गा प्रसाद, भुजवल नोरिया, जानकी भाई तोमर, रमेश, प्रदीप, हाकम सिंह, दश त्यागी, जानकी बाई चढ़ार, पंचू, बेनी प्रसाद, ग्यानबाई मेहतर, एपी मेहरा, जीपी लड़िया के नाम शामिल थे। इनकी बाकायदा पीएम आवास योजना की आईडी भी जारी की गई थी। जब इनके आवास स्वीकृत होने के आए तो ग्राम पंचायत के पदाधिकारी-कर्मचारी इनके दिए पते की पड़ताल करते फिर रहे हैं। कई प्रयासों के बावजूद न तो इनके बारे में कुछ पता चल पा रहा है न ही ये कौन लोग हैं, इसकी ही जानकारी बरमान कला के लोग दे पा रहे हैं। इस संबंध में बरमान कला के सरपंच संजीत ठाकुर का कहना था कि पीएम आवास की सूची में भले ही आवेदक अज्ञात हों लेकिन उनकी पतासाजी की जा रही है। जिन लोगों ने योजना का लाभ पाने आवेदन किया है और उन्हें इसकी जानकारी न हो तो वे पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat